लखीमपुर खीरी : सोतिया नाला से निकले मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला
घायल युवक का सीएचसी में चल रहा है उपचार
महंगापुर, अमृत विचार। पलिया वन रेंज के तहत सोतिया नाला के किनारे शौच करने गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।
घटना गुरुवार की तड़के हुईष संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव महंगापुर के निकट से निकले सोतिया नाला के पास शहद निकालने वालों की कालोनी है। इसी कॉलोनी के रहने वाले रामपाल (35) पुत्र पूसेराम अपने घर के पास से निकले और सोतिया नाला पास शौच करने लगे। इसी बीच नाले के किनारे झाड़ियों में बैठे मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामपाल ने बताया कि मगरमच्छ ने अपने मुंह में उसका एक हाथ रख लिया। उसने हिम्मत जुटाई और शोर मचाते हुए दूसरे हाथ से उसके जबड़े को छुड़ाने की कोशिश की, इसी बीच उसने उसका दूसरा हाथ भी जबड़े के बीच दाब लिया और पानी की और खींचकर ले जाने लगा। किसी तरह से उसने खुद को बचाया। तब तक तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। मगरमच्छ ने उसकी गर्दन व सिर पर भी हमला किया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने हादसे की जानकारी वन विभाग को दी और घायल को सीएचसी पलिया में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चोरी पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम...फिर दो घरों में लाखों की चोरी
