बाराबंकी में बीज बिक्री केंद्रों पर छापा, दो विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Raid on seed selling centers : जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को बाराबंकी जिले के विभिन्न तहसीलों में स्थित 79 बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कृषि विभाग की टीमों ने बीज के 62 नमूने लिए और जांच की।

दो विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित

जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर दो विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। फतेहपुर में मेसर्स सोनी खाद भंडार शेखपुर के मालिक के प्रतिष्ठान छोड़कर भाग जाने और मेसर्स माही बीज भंडार के बंद मिलने पर यह कार्रवाई की गई। तीन अन्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। रामनगर में न्यू आदर्श बीज भंडार बंद मिलने पर नोटिस दिया गया। हैदरगढ़ में शुभम बीज भंडार-सेमरावां और मेसर्स किसान कृषि सेवा केंद्र-नवाबपुर सिद्धौर को अभिलेख न दिखाने पर नोटिस जारी किया गया।

तहसीलवार जांच

तहसीलवार जांच में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने नवाबगंज में 7, जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने फतेहपुर में 26 दुकानों पर छापेमारी की। वहीं अन्य अधिकारियों ने रामनगर में 15, सिरौलीगौसपुर में 3, रामसनेहीघाट में 17 और हैदरगढ़ में 11 दुकानों की जांच की। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने किसानों से बीज खरीदते समय कैश मेमो लेने की अपील की है। साथ ही विक्रेताओं को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीज खरीदते समय गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

नियमों का पालन जरूरी

कृषि विभाग की टीमों ने बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी के दौरान नियमों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग का कहना है कि नियमों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से किसानों के हितों की रक्षा होगी और उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे। विभाग का कहना है कि किसानों को जागरूक करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Barabanki road accident : बाराबंकी में सड़क हादसों में तीन की मौत, छह लोग घायल

संबंधित समाचार