UP Gold Rate Today: लखटकिया हुआ सोना-चांदी, कीमतों की रफ्तार जारी, ग्राहकों के छूटे पसीने

UP Gold Rate Today: लखटकिया हुआ सोना-चांदी, कीमतों की रफ्तार जारी, ग्राहकों के छूटे पसीने

नीरज मिश्र, लखनऊ, अमृत विचार: रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ती तल्खी और तेज होते युद्ध का असर सर्राफा बाजार पर पड़ रहा है। सोना और चांदी की कीमतें एक लाख रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। जीएसटी समेत सोना 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। दोनों धातुओं की कीमतें अपने सर्वोच्च शिखर पर हैं। बढ़ती कीमतों के कारण सामान्य ग्राहक बाजार से दूरी बना रहा है। कारोबारियों की चिंता यह है कि कहीं बाजार से ग्राहक गायब न हो जाएं।

सोने चांदी में निवेश ज्यादा सुरक्षित मान रहे निवेशक

बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के स्टेट हेड नार्थ इंडिया अनुराग रस्तोगी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और उनके बीच बढ़ती तनातनी से फिर दोनों धातुओं के दाम बढ़ गए हैं। दोनों धातुएं नित नए रिकार्ड बना रही हैं। इससे सर्राफा बाजार के होश उड़े हैं। शेयर मार्केट टूट रहा है। ऐसे में स्वर्ण और चांदी में निवेश लोग ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। फिलहाल दोनों धातुओं छह डिजिट के आंकड़े से काफी आगे निकल गई हैं।

सोने का भाव

माह सोने की कीमत ( प्रति 10 ग्राम)
29 मई -96,500
31 मई-97,500
5 जून -1,01,000

चांदी का भाव

माह -चांदी की कीमत (प्रति किग्रा)
29 मई -98,700
31 मई-99,000
5 जून -1,04,000

यह भी पढ़ेः Lucknow Encounter: ढाई साल की मासूम से रेप, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी