लखीमपुर खीरी : जमीन में हिस्सा न देना पड़े, इसलिए पति ने गला दबाकर की थी रोली की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दूसरी पत्नी को मायके में छोड़कर पंजाब भागने की तैयारी में था हत्यारोपी

मैगलगंज, अमृत विचार। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी रोली देवी हत्याकांड का शुक्रवार को खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने रोली देवी को जमीन में हिस्सा न देना पड़े। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि गांव ककरहा निवासी रोली देवी की शादी करीब दस साल पहले मोहम्मदी कोतवाली के गांव अजयपुर  निवासी देवेंद्र कुमार के साथ हुई थी। पति से अनबन होने के कारण सात साल से रौली देवी अपने मायके में रह रही थी। इधर कुछ साल पहले देवेंद्र ने दूसरी शादी भी कर ली थी। देवेंद्र को इस बात का डर सता रहा था कि रोली देवी उसकी जमीन में हिस्सा ले सकती है। इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई और रोली देवी की निगरानी करने लगा। सोमवार की देर शाम जब वह शौच करने के लिए घर से गई तो उसे आरोपी ने दबोच लिया और गांव से करीब दो किलोमीटूर दूर ले जाकर उसकी बालों की चोटी से ही गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव गन्ने के खेत में डालकर भाग निकला था। पुलिस ने मृतका के पिता अहिबरन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने जब आरोपी के पिता रामऔतार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि रोली जमीन में हिस्सा मांग रही थी। जमीन का हिस्सा न देना पडे इस कारण मृतका रोली की पति देवेंद्र कुमार ने हत्या की गयी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सोने की ईंट का झांसा देकर दिल्ली के व्यापारी से 19.50 लाख रुपये की ठगी

संबंधित समाचार