लखीमपुर खीरी : खकरा के एक घर से नगदी समेत तीन लाख के जेवर चोरी
चार दिन में दूसरी वारदात, कस्बे के लोगों में भय का माहौल
मैगलगंज, अमृत विचार। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सोमवार की रात हुई लाखों की चोरी का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने मोहल्ला खकरा निवासी एक और मकान पर धावा बोल दिया। चोर 55000 रुपये की नगदी और करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
मोहल्ला खकरा नई बस्ती निवासी रफीक अहमद ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। दोनों दिल्ली में रह कर काम करते हैं। दोनों बेटे अतीक और इलियास गुरुवार की सुबह आए थे। सभी लोग खाना खा पीकर सो गए। रात में किसी समय चोर घर के अंदर घुस आए और 55 हजार रुपये की नगदी, दोनों बहुओं के दो जोड़ी हार, दो जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी पायल समेत तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। सुबह चार बजे जब सोकर उठे तो देखा कि कमरों के दरवाजे खुले थे। घर के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। उन्होंनें घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बता दें कि दो दिन पूर्व कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पिल्लू मिश्रा के घर से चोर नगदी समेत करीब पांच लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए थे। जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। लगातार बढ़ती चोरियों की घटना से कस्बे वासियों मे भय का माहौल है। वही पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : जमीन में हिस्सा न देना पड़े, इसलिए पति ने गला दबाकर की थी रोली की हत्या
