सुलतानपुर: बोलेरो पलटने से दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र धनपतगंज के पीरो सरैया गांव में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार दो युवकों की  मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार चार युवक कुमारगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे पलट गई। हादसे में अरविंद सरोज (26 वर्ष), पुत्र रामबहादुर, निवासी नरेंद्रा भादा पूरे रमधीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम (27 वर्ष), पुत्र राजेंद्र प्रसाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना में रविन्द्र पांडेय (20 वर्ष), पुत्र बालकृष्ण एवं राजेंद्र पांडेय (55 वर्ष), पुत्र शिवप्रसाद उर्फ चंदुल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ेः Shahjahanpur News: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप

संबंधित समाचार