शिक्षक-छात्र के अनुपात को बेहतर बनाने के लिए कवायद शुरू, सामान्य तबादलों के लिए दिशा-निर्देश जारी

शिक्षक-छात्र के अनुपात को बेहतर बनाने के लिए कवायद शुरू, सामान्य तबादलों के लिए दिशा-निर्देश जारी

लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक- छात्र के अनुपात को बेहतर बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत ज्यादा शिक्षक से कम शिक्षक वाले जिलों में अध्यापकों का तबादला होगा।परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए।

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश के अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) में तय छात्र-शिक्षक अनुपात पूरा करने के उद्देश्य से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों से शिक्षक की आवश्यकता वाले जिलों में किया जाएगा।

परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले चिह्नित जिलों में से शिक्षक द्वारा स्वेच्छा से आवश्यकता वाले जिलों का ऑनलाइन विकल्प वरीयता क्रम में लिया जाएगा। शिक्षक-शिक्षिका द्वारा पोर्टल पर दिख रहे जिलों में से कम से कम एक जिले का विकल्प देना अनिवार्य होगा। विकल्प न देने वाले ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीएसए से सत्यापित ऑनलाइन आवेदनों को एनआईसी के सॉफ्टवेयर से कार्यरत जिले में वरिष्ठता के आधार पर वरीयता क्रम में दिए गए शिक्षक के ऑनलाइन विकल्पों के आधार पर तबादला किया जाएगा। तबादला ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः UP में बकरीद की धूम: मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज