वंदे भारत एक्सप्रेस में UP के इस परिवार ने चिनाब पुल पर केक काटकर मनाया बेटे का जन्मदिन, पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’

 वंदे भारत एक्सप्रेस में  UP  के इस परिवार ने चिनाब पुल पर केक काटकर मनाया बेटे का जन्मदिन, पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’

जम्मू/वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी से आये एक परिवार ने शनिवार को कटरा-श्रीनगर जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में छह वर्षीय बेटे का जन्मदिन दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल पर मनाया और इस अवसर को यादगार बना दिया। वाराणसी के राकेश जायसवाल और नेहा जायसवाल अपने तीन बच्चों के साथ शनिवार सुबह कटरा पहुंचे।

जैसे ही उन्हें पता चला कि कश्मीर घाटी को देश से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना हो रही है, उन्होंने वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद कटरा में 26401 वंदे भारत एक्सप्रेस में अपना आरक्षण करवा लिया। ट्रेन में यात्रा करते हुए उन्होंने बताया, “जैसे ही हमें इस ट्रेन के लिए बुकिंग कन्फर्म हुई, हमने अपने बेटे मोक्ष जायसवाल का आज जन्मदिन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर मनाने का निश्चय किया।” 

दे भारत एक्सप्रेस में कोच सी7 में चेयर कार की सीटें आरक्षित होने के कारण जायसवाल परिवार ने केक और मोमबत्तियाँ लेकर ट्रेन के अंजी ब्रिज पार करते ही ट्रेन में जन्मदिन मनाने की तैयारी शुरू कर दी। ट्रेन जब दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर पहुंची, तो परिवार ने कोच में केक काटना शुरू कर दिया। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने भी उनके बेटे को शुभकामनाएं दीं। 

नेहा जायसवाल ने कहा, “यह जन्मदिन मोक्ष के लिए बहुत खास है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम उसका जन्मदिन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर इस तरह से मनाएंगे।” कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों में काफी उत्साह रहा।

देश भर से कटरा आए श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों में से कई ने टिकट बुक कराकर श्रीनगर तक की यात्रा पूरी करने का फैसला किया। ‘जय माता दी’और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच पहली ट्रेन ने अपनी ऐतिहासिक यात्रा शुरू की। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आए एक परिवार ने कहा, “हम पहले भी कई बार श्रीनगर आ चुके हैं, लेकिन महज तीन घंटे में श्रीनगर पहुंचना एक सपने के सच होने जैसा था।”