कासगंज : फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कोर्ट में किया धोखा, तीन के खिलाफ केस दर्ज
सरकारी गली और दीवार को निजी संपत्ति दिखाने की साजिश, जांच में खुलासा
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। सरकारी संपत्ति को निजी संपत्ति घोषित कराने की साजिश में तीन लोगों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है।आरोपियों ने न्यायालय में चल रहे विवादित मामले में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी गली को अपने पक्ष में दिखाने की कोशिश की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवाजी का है,जहां के निवासी रविकांत गुप्ता ने आफताब, महताब और शादाब पर सिविल कोर्ट में विचाराधीन संपत्ति विवाद के दौरान फर्जी नगर पालिका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाया था। आरोप यह था कि उक्त प्रमाण पत्र के जरिए उन्होंने सरकारी गली को निजी संपत्ति बताने की कोशिश की। रविकांत गुप्ता ने इस संबंध में एसपी अंकित शर्मा से शिकायत की थी। एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा तत्कालीन सीओ पटियाली राजकुमार पांडे को दिया था। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसपी ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
नवागत सीओ पटियाली संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन फर्जीवाड़े की साजिश ने पूरे प्रकरण को गंभीर बना दिया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
