अमरोहा: पैथोलॉजी लैब में बनाते थे नकली नोट, ताकि किसी को न हो शक
नकली नोट बनाने में तीन दोस्त गिरफ्तार, कलर प्रिंटर, करीब 1100 रुपये की नकली करेंसी बरामद की
अमरोहा, अमृत विचार। आपने शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज तो देखी होगी। जिसमें आर्थिक तंगी से निकलने के लिए दोस्त नकली करेंसी बनाकर मार्किट में चलाते हैं। वैसा ही मामला आदमपरु थाना क्षेत्र में सामने आया। जहां तीन दोस्त नकली करेंसी बनाकर उन्हें बाजार में चला रहे थे। नकली करेंसी को बनाने का काम पैथोलॉजी लैब में किया जा रहा था। ताकि किसी कोई शक न हो। यूट्यूब पर वीडियो देख उन्हें नकली नोट बनाने का आइडिया आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कलर प्रिंटर, 50-50 रुपए के नकली नोट, करीब 1100 रुपये बरामद किए।
शनिवार को पुलिस कार्यालय पर एसपी अमित कुमार आनंद ने इस गिरोह पर्दाफाश किया। एसपी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढबारसी में साप्ताहिक बाजार में एक सब्जी विक्रेता को पवन और अजय ने 50 का नकली नोट दिया। सब्जी विक्रेता ने शक होने पर दोनों को को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों के पास से 50-50 रुपये के कई नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। एसपी ने बताया कि संभल जनपद के एचोंड़ा कम्बोह में अनुज पुत्र रमेश की इंडियन पैथालॉजी के नाम लैब है जिस पर गांव चंदपुरा थाना एचौड़ा कंबोह निवासी अजय पुत्र होमपाल व पवन पुत्र सतवीर निवासी गांव गोजनी मिलक थाना ऐचोड़ा कंबोह काम करते थे। करीब एक माह पहले अनुज कलर प्रिंटर खरीद कर लाया। तीनों ने रुपये कमाने के चक्कर में नकली करेंसी छापने की योजना बनाई। यूट्यूब के जरिए कुछ वीडियो देखीं और इनके दिमाग ये आइडिया आया। इसके बाद सफेद कागज पर असली नोट पारदर्शी टेप से चिपकाकर 50-50 रुपये के नोट फोटो स्टेट करके तैयार किये थे। जो अजय और पवन ने असमौली में चार-पांच नोट परचून की दुकान पर चलाये थे।
एसपी ने बताया कि नोट चलने के बाद फिर 50-50 के नोट तैयार किये थे। दोबारा नोट चलाने के लिये शुक्रवार की शाम को अजय व पवन ढवारसी आये थे जहां पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि तीनों दोस्त मिलकर 50,50 के नोट तैयार करते थे तथा अजय व पवन दोनो बाजार में चला देते थे। लैब का फायदा उठाकर तीनों यह काम करते थे। इनके पास से 1150 रुपए की नकली करेंसी 50-50 के 23 नोट, एक प्रिंटर, 5 सादा सफेद पेपर, तीन मोबाइल, एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : महिला को सांड़ ने पटक-पटक कर मार डाला, पति पर भी किया हमला
