रोडवेज स्टेशन से चली गाड़ी दो गांव में ठप, आफत में आई यात्रियों की जान

रोडवेज स्टेशन से चली गाड़ी दो गांव में ठप, आफत में आई यात्रियों की जान

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का हाल भगवान भरोसे चल रहा है। काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 2917 हल्द्वानी से नैनीताल के लिए हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चली।  बस के दो गांव पहुंचते ही उसका प्रेशर पाइप फट गया। जिससे यात्रियों की जान सांसत में आ गई। आनन-फानन में यात्रियों को उतारकर बस को वहीं किनारे खड़ा किया गया।    

 बस में सवार सभी 38 यात्रियों को अलग-अलग बस से नैनीताल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अलग-अलग जगह से आए यात्री परिवहन निगम की अव्यवस्था पर नाराज दिखे।  यात्रियों ने कहा कि रोडवेज स्टेशन से ही करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद बस मिली और इस पर भी बस खराब होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।  बस खराब होने के कारण यात्रियों को करीब 1 घंटे इंतजार करना पड़ा।  स्टेशन इंचार्ज रघुवीर चौधरी ने बताया कि बस के लिए सहायता भेज कर वापस काठगोदाम डिपो लाया गया है। डिपो में बस को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेजा गया। 

पीक सीजन की भीड़ नही संभाल पा रहा है परिवहन निगम

उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी बस स्टेशन में पीक सीजन में लिए भारी भीड़ जुड़ने से अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। यहां से नैनीताल, कैंची, अल्मोड़ा, रानीखेत के लिए पर्याप्त बस उपलब्ध नहीं होने से सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों की कमी के कारण पीक सीजन में यात्रियों की भीड़ को संभालने में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं।