संभल : शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका की दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार

संभल/ बहजोई, अमृत विचार। फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई। छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। लाश को फंदे पर इस तरह लटकाया कि मामला आत्महत्या का लगे, लेकिन पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचकर हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी अभी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि जुनावई के गांव मेडोली निवासी महिला ज्योति के पिता झाऊ सिंह ने 1 जून को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 3 जून को गुन्नौर कोतवाली के गांव सेजना मुस्लिम के निकट एक खेत में एक ज्योति का शव शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। 4 जून को ज्योति के पिता ने नीटू निवासी गांव गोबला लहरा सलेमपुर थाना दादू जनपद अलीगढ़ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नीटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। नीटू ने बताया कि 30 मई को ज्योति ने फोन कर उसे बुलाया। उसके साथ वह गुरुग्राम आ गई थी। वहां उसने दो दिन गुजारे और लगातार शादी की जिद करती रही। वह ज्योति से शादी नहीं करना चाहता था। ज्योति मुकदमा लिखवा कर जेल भेजने की धमकी दे रही थी। इसके बाद 2 जून को गांव के ही दोस्त रंजीत कुमार और संजीव कुमार को गुन्नौर के सेजना मुस्लिम के जंगल में बुला लिया और ज्योति की गला घोट कर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद चढ़ा था प्यार परवान
एक साल पहले ज्योति की शादी रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी अंकित कुमार के साथ हुई थी। वह अपनी ससुराल में जाना नहीं चाहती थी। 8 महीने से अपने मायके में रह रही थी। वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर रील भी बनाती थी। उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नीटू के साथ हो गई थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। नीटू शादी नहीं करना चाहता था। इसी को लेकर बात यहां तक पहुंच गई।

हत्या को आत्महत्या दिखाने को लटकाया शव
सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि नीटू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या को इस तरीके से करने की साजिश रची कि पुलिस को आत्महत्या लगे। उन्होंने पहले गला दबा कर हत्या की फिर ज्योति का शव फंदे से शीशम के पेड़ से लटका दिया था। पूछताछ की तो नीटू टूट गया और उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी।

ये भी पढ़ें - यूपी : संभल हिंसा में शामिल आरोपियों के अन्य जिलों में पोस्टर लगाएगी पुलिस

संबंधित समाचार