कासगंज : किराना व्यापारी का तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में रविवार शाम चोरी की वारदात की गई। व्यापारी का तीन लाख रुपये का बैग चोरी हो गया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हाथरस निवासी किराना व्यापारी कैलाश चंद्र वाष्र्णेय का तीन लाख रुपये नकदी से भरा बैग अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। घटना व्यापारी गज्जू की दुकान के पास उस समय हुई, जब कैलाश चंद्र कुछ जरूरी सामान लेने दुकान पर रुके थे। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि वह कुछ देर के लिए दुकान के पास रुके थे। इसी दौरान चोर ने बैग पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे चोरों की पहचान करने में मदद मिल सके। कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। व्यापारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : रिश्तेदारी से लौटते समय रास्ते से लापता हुआ किशोर, अपहरण की आशंका

संबंधित समाचार