बाराबंकी: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाओं को रेप की धमकी
बाराबंकी, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम पुरवा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के करीब दर्जनभर लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर दिनेश कुमार के घर में घुस आए और हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
रुस्तमपुरवा गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी करण, पिंटू, शिवा, मुनेश्वर, मनोज, धीरज, रामविलास, रिंकू, रोहित, दीपक, वसंत, सुषमा, मंजू आदि लोगों ने घर में घुसकर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान सरिता को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया, जबकि शिवरतन, नितिन, सचिन, अभिषेक, राहुल, नीलम, सुजीत, विमल, प्रतिभा समेत अन्य घायल हो गए।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं को रेप की धमकी दी और घर में तोड़फोड़ मचाई। घटना के समय मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो किसी ग्रामीण द्वारा बनाया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमला पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
