पीलीभीत: सपा कार्यालय खाली कराने पहुंचे अफसर, छावनी बना चौराहा...अभी असमंजस बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार: नगरपालिका के ईओ आवास में संचालित हो रहे समाजवादी पार्टी कार्यालय को खाली कराने की कवायद शुरू हुई। नियत तिथि दस जून की सुबह से ही सपा कार्यालय के बाहर नकटादाना चौराहा छावनी में तबदील हो चुका था। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम आशुतोष गुप्ता, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी आदि पहुंच गए थे। उधर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी जमा रहे और नारेबाजी की। हालांकि कही न कहीं सपाई खेमे गुटबाजी भी हावी दिखाई। अफसरों ने पदाधिकारियों से वार्ता की। जिसमें छह माह का समय मांगा जाता रहा। सपा नेता हाईकमान से भी सीधे संपर्क में रहे। अभी फिलहाल स्थिति असमंजस में बनी हुई है। 

706

और जब ईओ की लगाई फटकार
नकटादाना चौराहा पर स्थित ईओ आवास में संचालित सपा कार्यालय को खाली कराने के लिए अफसर पहुंच गए थे। मगर, ईओ कही नहीं दिखे। इस एक प्रशासनिक अफसर गुस्साए और ईओ की कॉल कर फटकार लगाई। इसके बाद ईओ कुछ देर में ही आ गए। 

कुछ कुर्सियां बाहर आई तो लगा हो गया खाली
पुलिस प्रशासनिक अफसर सपा नेताओं से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान भीतर से कुछ कुर्सियां बाहर निकाली गई। तब बाहर खड़े कार्यकर्ताओं को लगने लगा कि शायद कार्यालय खाली होने लगा। इस पर खलबली मची रही। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था।

ये भी पढ़ें - बाघ के हमले में हुई किसान की मौत, खेत में सिचाई के लिए गया था युवक, घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

संबंधित समाचार