संभल: सीएनजी प्लांट में सिलेंडर फटने से हुए धमाके, इलाका दहला
संभल/ बबराला, अमृत विचार: तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी के सीएनजी प्लांट में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाके हुए। आसपास का इलाका दहल गया। बताया गया है कि रिफिलिंग के दौरान लीकेज होने से दो सिलेंडर फट गए। धमाके इतने जोरदार थे कि प्लांट की दीवार का हिस्सा ढह गया और सिलेंडर के टुकड़े उछल कर दूर जा गिरे।
आगरा-मुरादाबाद हाईवे से चंद कदम दूर मेघा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में रविवार रात करीब दस बजे सीएनजी रिफिलिंग के दौरान तेज धमाके के साथ दो सिलेंडर फट गये। धमाके इतने तेज थे कि प्लांट की दीवार का काफी हिस्सा ढह गया। गुन्नौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्लांट कर्मचारी इसे सामान्य घटना बता रहे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के के ओझा ने बताया कि उन्होंने कंपनी से विस्तृत जांच आख्या तलब की है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि रविवार रात दो सिलेंडर फटे हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - संभल : शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका की दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या
