मिर्जापुर: अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनाव, जानिए क्या बोली पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के चककोधर गांव में सोमवार की रात को अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वे भड़क गए। इसके बाद गांव का माहौल भी गरमा गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार को गांव के एक स्थानीय पार्क में हुई, जहां गौतम बुद्ध, अशोक स्तंभ और डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमाएं हैं। एएसपी सिंह ने बताया, "सोमवार रात अज्ञात लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। खबर फैलते ही स्थानीय लोग इस घटना के विरोध में पार्क के पास एकत्र हो गए।"

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और इलाके में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

आंबेडकर प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 24 नवंबर 2024 को किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।  

यह भी पढ़ें:-मुझे झुठे मामले में फंसाया गया है... किशोरी के अपहरण का लगा आरोप तो युवक ने नदी में कुद कर दी जान

संबंधित समाचार