Akhanda 2 Teaser: 'अखंडा 2: तांडवम' का टीजर रिलीज, सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देंगे नंदमुरी बालकृष्ण
4.jpg)
मुंबई। नंदामुरी बालकृष्ण, बोयापति श्रीनु और 14 रील्स प्लस की फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' का टीजर रिलीज हो गया है। नंदामुरी बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु अपनी चौथी बड़ी फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' के लिए एक बार फिर साथ मिलकर आए हैं। यह फिल्म, हिट 'अखंडा' का अगला हिस्सा है और इसमें एक्शन-ड्रामा और भी ज़्यादा होगा। इसमें धमाकेदार एक्शन सीन के साथ-साथ कुछ आध्यात्मिक बातें भी देखने को मिलेंगी।
राम आचार्य और गोपीचंद आचार्य के जाने-माने 14 रील्स प्लस बैनर ने इसे बनाया है और एम. तेजेस्विनी नंदामुरी इसे पेश कर रही हैं। मेकर्स ने बालकृष्ण के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया है। टीज़र में बालकृष्ण का शानदार लुक सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है। उनके किरदार को ये लुक बहुत सूट कर रहा है, जिसमें ताक़त और दिव्यता का गजब का मेल है। बोयापति ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बालकृष्ण को किसी और से ज़्यादा समझते हैं।
उन्होंने जो फ़र्स्ट लुक और टीज़र दिया है, उससे बालकृष्ण का जलवा और बढ़ गया है। इस फिल्म में आदि पिनिसेट्टी विलेन का रोल निभा रहे हैं, जो अखंडा के सामने बुराई का चेहरा होंगे। संयुक्त मेनन इस बड़े सीक्वल में अभिनेत्री का रोल कर रही हैं। फिल्म में अनुभवी तकनीशियनों की एक टैलेंटेड टीम है, जिसमें संगीतकार एस. थमन, सिनेमैटोग्राफर सी. रामप्रसाद, एडिटर तम्मिराजू और आर्ट डायरेक्टर एएस प्रकाश शामिल हैं। यह फिल्म 25 सितंबर से दशहरा स्पेशल के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म का बदला टाइटल, 'The Delhi Files' अब 'The Bengal Files' नाम से होगी रिलीज