बाराबंकी: नौतपा के बाद तपा मौसम, आमजनजीवन पर असर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करता आया नौतपा इस बार उतार चढ़ाव के बीच गुजर गया। बीते कुछ दिनों से मौसम ने जिस तरह करवट ली है उससे हर कोई बेहाल हो चला है। गर्म हवाएं, भीषण उमस, आद्रता ने आम जनजीवन पर गहरा असर डाला है। उस पर पुरवा हवा लोगों को पसीने से नहला रही। गर्मी के इस तेवर से हैरान परेशान लोग बारिश की राह तक रहे हैं। 

बिना ज्यादा परेशान किये नौतपा गुजर गया, इन नौ दिनों में मौसम के उतार चढ़ाव ने ढंग से गर्मी पड़ने ही नहीं दी। लोगबाग मौसम के उतार चढ़ाव का मजा ले ही रहे थे कि नौतपा समाप्त होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए। मौसम में अचानक आए बदलाव ने नौतपा को भी मात दे दी है।

भीषण उमस, आद्रता औऱ तपिश से कहीं भी छुटकारा नहीं मिल पा रहा। बल्कि उबाऊ गर्मीँ ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। आलम यह है कि लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे। उस पर कई दिनों से रात घिरते ही बिजली की आवाजाही ने कोढ़ में खाज वाली दशा कर दी है। बड़े ही नहीं बच्चे भी व्याकुल हैं। 

उमस के चलते चंद पल भी कहीं रुकना मुश्किल होता जा रहा। एकमात्र एसी को छोड़ औऱ कोई उपाय काम नहीं कर रहा। बदहाल दशा सिर्फ लोगों की ही नहीं मूक पशुओं की भी है। पीने के पानी की तलाश में जानवर मारे मारे फिर रहे हैं। लोगों की नजर एक बार फिर आसमान की ओर है, मानसून व अच्छी बारिश का इंतजार सभी को है। हालांकि गर्मी के इस तेवर से हाल फिलहाल छुटकारा मिलने के आसार नही दिख रहे।

संबंधित समाचार