कानपुर: भीषण गर्मी में पूरी रात और दिन बिजली नहीं आने से उबले दो लाख लोग
हाई वोल्टेज आने की वजह फुंक गए दो तीन घरों के बिजली के उपकरण

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी से बचाव के लिए बिजली ही लोगों के लिए एक मात्र सहारा है, लेकिन यह सहारा शहर के लोगों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है, जिसकी शहर के किसी न किसी क्षेत्र के लोगों को सात से आठ घंटे या इससे भी अधिक समय तक बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है। केस्को की अव्यवस्था की वजह से लोग ऊर्जा मंत्री व सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं। घरों में बिजली आ सके, इसके लिए लोगों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन तक करना पड़ रहा है। बावजूद इसके केस्को की अवयवस्था पूर्ण रूप से दुरस्त नहीं हो पा रही है। लोग परेशान हो रहे हैं।
शहर का तापमान सोमवार व मंगलवार को 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिसकी वजह से लोगों को न सिर्फ दिन में, बल्कि रात के वक्त भी गर्मी का सामना करना पड़ा। ऐसे में हैरिशगंज, फेथफुलगंल, रेलबाजार, मीरपुर, जाजमऊ, केडीए कॉलोनी, पोखरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली पूरी रात गुल रही, जिसकी वजह से लोग बिलबिला गए। घंटों तक बिजली नहीं आने से आक्रोशित लोगों का सब्र का टूटा तो वह एकत्र होकर हैरिशगंज सबस्टेशन पहुंच गए, जहां पर लोगों ने पूरी रात बिजली की मांग करते हुए हंगामा किया।
इस बीच बीच में बिजली आई भी तो हाई वोल्टेज की वजह से एक-दो घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। इसके अलावा कल्यानपुर के गूबा गार्डन व पटेल नगर में बिजली मंगलवार को 12 घंटे तक लापता रही। बिजली के लिए लोगों ने केस्को में कई बार कॉल किया और शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा केस्को से उपभोक्ताओं को कुछ न मिल सका। वहीं, ऊपर दिए क्षेत्रों के अलावा रविंद्र नगर, यशोदा नगर, जाजमऊ, छबिलेपुरवा, रामादेवी पटेल नगर, शिवपुरी, हरजेंद्र नगर, परमियापुरवा, मैनवती मार्ग, आवास विकास कल्यानपुर, किदवई नगर, बर्रा चार, चमनगंज, गंगागंज कॉलोनी, बारासिरोही, आजाद नगर, श्याम नगर समेत दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में भी बिजली का दिन व शाम के समय का संकट रहा।
बिजली नहीं आने की वजह से लोग भीषण गर्मी में उबल गए और केस्को के सिस्टम को जमकर कोसा। बावजूद इसके केस्को का दावा है कि उन्होंने सोमवार को 23 घंटे 22 मिनट तक औसत विद्युत आपूर्ति की, जबकि सोमवार को तो देवनगर, रायपुरवा, लक्षमी पुरवा, आचार्य नगर में बिजली 30 घंटे से अधिक समय तक नहीं थी, बावजूद इसके केस्को अधिकारी अपनी व्यवस्था सब चाक चौबंद दिखाने में जुटे हुए है।
मंगलवार का केस्को का ये दावा, नहीं उतर रहा गले
केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक महाबलीपुरम उपकेन्द्र के शोभन मकराना फीडर की बिजली 250 केवीए का नया वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित करने की वजह से दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आपूर्ति बाधित थी। छबीलेपुरवा उपकेन्द्र के 150 फीट रोड व तेल मिल पोषक की बिजली पुरानी 11 केवी एचटी लाइन उतारने, नई लाइन डालने व भूमिगत केबिल को चार्ज करने की वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं थी।
चमनगंज उपकेन्द्र के कूड़ाघर व हुमायू बाग फीडर की बिजली इनकमर नं-2 में फॉल्ट होने के कारण सिर्फ साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक नहीं थी। पॉलीमर उपकेन्द्र के हुण्डई पोषक व लोहिया स्टार लिंगर की बिजली भूमिगत केबिल फॉल्ट की वजह से दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम छह बजे तक नहीं थी। जबकि पोखरपुर की बिजली कृष्णा नगर के स्थान पर 220 केवी पारेषण उपकेन्द्र कानपुर साउथ से जोड़ने के लिए दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक नहीं थी। हालांकि हकीकत इसके काफी परे है, जिसकी वजह से शहर के अधिकांश लोग परेशान हैं।