कासगंज : 12 वर्षीय किशोर का शव कब्र से निकाल कर कराया गया पोस्टमार्टम
26 मई को ट्रेक्टर की टक्कर से हुई थी किशोर की मौत

कासगंज, अमृत विचार। थाना अमांपुर क्षेत्र में 43 दिन पूर्व श्मशान घाट में दफनाए गए 12 वर्षीय किशोर का शव डीएम के आदेश के बाद मंगलवार को कब्र से बाहर निकाला गया। सहावर एसडीएम की देखरेख में शव को पोस्ट मार्टम कराया गया। बाद में उसके शव का उसी स्थान पर दफन संस्कार किया गया है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के कोर्ट में दी गई अर्जी में अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सीडर निवासी महेश चंद्र पुत्र होरीलाल ने बताया उसके 12वर्षीय पुत्र गोपाल को गांव के ही दुष्शासन उर्फ सत्यवीर ने लापरवाहीसे ट्रैक्टर चलाकर 26 मई को रौंद दिया था। जिससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गांव वालों ने बिना पंचायत नामा के बगैर कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार करा दिया। डीएम कोर्ट में पीडित के प्रार्थना पत्र पर सज्ञांन लेते हुए डीएम मेधा रूपम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव कब्र से निकाल कर चिकित्सको के पैनल से पोस्ट मार्टम कराए जाने की अनुमति स्वीकृत कर दी थी। मंगलवार को कब्र से शव को निकाल कर पोस्ट मार्टम कराया गया। बाद में उसके शव को उसी स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया है।