बरेली : किला चावल मंडी में फिर मिले तीन और बंदरों के शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पांच बंदरों के शव सोमवार को मिले थे, तहरीर के बाद किला पुलिस कर रही जांच

बरेली, अमृत विचार। किला में स्थित चावल मंडी में सोमवार को पांच बंदरों के शव मिले थे। क्षेत्र के लोगों ने किला थाने में तहरीर देकर बताया था कि बंदरों की पीट-पीटकर हत्या की गई है। इस मामले में किला पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद मंगलवार को फिर से तीन बंदरों के शव चावल मंडी में मिले हैं। उनका भी पोस्टमार्टम कराने के बाद राम गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) के धीरज पाठक ने बताया कि सोमवार की दोपहर को उन्हें जानकारी मिली थी कि किला चावल मंडी में एक गल्ला व्यापारी की दुकान में पीछे चार-पांच बंदर बेहोश पड़े हैं। सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से बंदरों को वहां से निकाला। तब तक चार की मौत हो चुकी थी। एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए धीरज पाठक की ओर से किला थाने में तहरीर दी गई थी, जिसमें किला पुलिस जांच कर रही है। पीएफए के धीरज पाठक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को भी चावल मंडी में तीन बंदरों के शव पड़े मिले। उनका आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराने के बाद पीएफए के अर्चित मिश्रा, सूरज मिश्रा, आकाश पाराशरी और अखिलेश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने रामगंगा किनारे बंदरों का अंतिम संस्कार कराया। किला इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में किसी तरह के जहर देने की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली में आर्मी का जवान दोषी करार, सेना में हवलदार की पत्नी की हत्या पर अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा

 

संबंधित समाचार