कानपुर : आधे शहर में बिजली के लिए मचा हाहाकार, जनता हो गई गर्मी में बेहाल
एक दर्जन क्षेत्रों में पूरी रात नहीं रही बिजली, दिन के समय तो 50 से अधिक क्षेत्र रहे बिन बिजली
कानपुर : भीषण गर्मी की वजह से आधे शहर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों बार शिकायत करने के बाद भी उपभोक्ताओं को 24 घंटे तो छोड़िए 20 घंटे भी बिजली मिलना नामुकिन हो रहा है, जिसकी वजह से शहर के लाखों लोग परेशान है। हजारों लोगों को रात जागकर बितानी पड़ रही है। दिनभर बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को तेज धूप की तपिश झेलनी पड़ रही है। बिजली आ सके, इसलिए क्षेत्रीय लोगों व पार्षद को सबस्टेशन में जाकर हंगामा करना पड़ रहा है, बावजूद इसके भी बिजली के बजाए सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
शहर में बिजली का आलम ये है कि मंगलवार रात को रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, बर्रा विश्व बैंक व आसपास के क्षेत्रों में बिजली रात को नौ बजे इस कदर गुल हुई कि रता एक बजे के बाद आई, लेकिन पूरी तरह से नहीं। क्योंकि इसके बाद बिजली की आवाजाही पल-पल हो रही थी, इसकी वजह से कुछ घरों में लगे कूलर की मोटर फूंक गई। बिजली न आने से गुस्साएं सैकड़ों लोग दबौली सबस्टेशन पहुंचे और नाराजगी जाहिर कर हंगामा किया। इसके अलावा क्षेत्र के आदर्श दीक्षित, श्याम दिवाकर एडवोकेट, श्याम दुबे, अजय पाल आदि ने सोशल मीडिया पर बिजली अवयवस्था के खिलाफ काफी नाराजगी व्यक्त की।
इसके अलावा बर्रा में मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार दोपहर तक बिजली नहीं रही। पुराना काकादेव व चंदेल चौराहा में रात के नौ बजे से रात को ढ़ाई बजे तक बिजली गुल रही। जबकि बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक चंद्र नगर, लाल बंगला, परदेवनपुरवा, में दोपहर से शाम तक, गुजैनी व शूटरगंज के कुसुम निकुंज में बिजली नहीं रही। इनके अलावा केशवपुरम, बंगाली कॉलोनी, किदवई नगर, बाबाघाट, ओम नगर, दर्शनपुरवा, त्रिवेणी नगर, गोलाघाट, बकरमंडी, जूही कला, नई सड़क, योगेंद्र विहार, पोखरपुर, मसवानपुर, बाबूपुरवा, ट्रांसपोर्ट नगर, कैलाश नगर, छबिलेपुरवा, मानस विहार, संजय गांधी नगर समेत 50 से अधिक क्षेत्रों में बिजली का काफी संकट रहा। आलाम ये रहा कि लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घर से निकल कर पेड़ की छाव में रहे। बिजली न आने की वजह से बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग व युवा सभी लोग भीषण गर्मी में बिलख पड़े।
