बरेली : युवतियों को अपशब्द कहते हुए हैदरी दल का एक और वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर हैदरी दल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दल का सदस्य दो युवतियों के फोटो लगाकर उन्हें अपशब्द कह रहा है। इसकी जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश है।

वायरल वीडियो के अनुसार उनके समुदाय की एक युवती ने गैर समुदाय के युवक से शादी की है। उसकी सहेली गैर समुदाय के युवक से शादी करने वाली अपनी सहेली से मिलने के लिए उसकी ससुराल जाती रहती है। यह बात हैदरी दल के लोगों को हजम नहीं हुई। उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों युवतियों के फोटो लगाकर अपशब्द कहते हुए उनके वीडियो वायरल कर दिए। युवतियों के वीडियो वायरल होने से दोनों समुदायों के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि दूसरों की बहन और बेटियों के फोटो वायरल करने का हक हैदरी दल को किसने दिया। इससे समाज के लोगों में रोष है।

यह भी पढ़ें : 12 जून का इतिहास: आज के दिन ही हाईकोर्ट ने रद्द किया था इंदिरा गांधी का चुनाव, इसी फैसले से पड़ी थी इमरजेंसी की नींव

संबंधित समाचार