सूर्यनमस्कार में विश्व रिकार्ड कायम करने की तैयारी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर LU में हुई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्यनमस्कार में विश्व रिकार्ड कायम करने की तैयारी में जुट गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति लखनऊ विश्वविद्यालय आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रशासनिक भवन में तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। आगामी 21 जून को विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक योग प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सूर्य नमस्कार आसन और अन्य योग के आसनों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के मध्य किया जाएगा। इसके पश्चात कुलाधिपति का संदेश जो ऑडियो और वीडियो में प्रतिभागियों को सुनाया जाएगा। योग दिवस पर शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों की सहभागिता अनिवार्य रूप से रहेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के महाविद्यालयों को कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस कार्यक्रम का जियो टैग फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया जाएगा।

नोडल अधिकारी, योग प्रशिक्षक रहेंगे तैनात

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिलों के महाविद्यालयों व छात्रों की संख्या के अनुसार एक दो या तीन नोडल अधिकारी और योग कराने के लिए एक ट्रेनर तैनात होंगे। राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भागीदारी विशेष रूप से रहेगी।

बैठक में रहे उपस्थित

प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, डीन योग प्रो. अशोक सोनकर, डीन अभिनव गुप्त संकाय प्रो. भुवनेश्वरी भारद्वाज, डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, डीन एडमिशन प्रो. पंकज माथुर, कोऑर्डिनेटर एडमिशन डॉ. अनित्य गौरव, डीन सीडीसी प्रो. अवधेश कुमार, कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, ऑनरेरी लाइब्रेरियन टैगोर लाइब्रेरी प्रो. केया पाण्डेय, एनसीसी और एनएसएस के समन्वयक सम्मिलित थे।

ये भी पढ़े : भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, IMD ने दी राहत भरी खबर,14 जून से बारिश की संभावना

संबंधित समाचार