Lucknow Crime: साले ने जीजा का किया कत्ल, पुलिस जांच में दहला देने वाला खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद साले ने जीजा के शव को जंगल में ले जाकर दफन भी कर दिया। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। 

दरअसल, राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा राहुल का पहले अपहरण किया, बाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इसके बाद शव को सरोजनी नगर स्थित जंगल में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया।

पुलिस जांच में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी साला सूरज गुप्ता और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ेः CM मोहन यादव का राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान, कहा- घटना समाज के लिए सबक, संबंध जोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान

संबंधित समाचार