Air India विमान हादसे में बचे एक यात्री रमेश विश्वास कुमार की तस्वीर आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अहमदाबाद। लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में 204 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। यह जानकारी अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने दी है।

वहीं, इस विमान हादसे में एक यात्री के बचने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं, लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। विमान हादसे में बचे यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। रमेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल,अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाले विमान में सवार यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता विजय रुपाणी भी थे। इस हादसे में पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई है। विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक बयान के अनुसार, ‘‘विमान ने अहमदाबाद से अपराह्न 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। इसने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।’’ 

दुर्घटनास्थल के वीडियो में झुलसे हुए शवों को बाहर निकाले जाते तथा घायलों को, जिनमें से कई झुलसे हुए थे, नजदीक स्थित शहर के सिविल अस्पताल में ले जाते देखा जा सकता है। यह 2020 के बाद से भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad plane crash Live: अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व सीएम रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार

संबंधित समाचार