Ahmedabad Plane Crash: Air India ने अहमदाबाद सहित तीन स्थानों पर बनाया सहायता केंद्र, इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
मुंबई। एअर इंडिया ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक (लंदन) हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद की यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 विमान बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे देश की सबसे भयावह हवाई दुर्घटनाओं में से एक में 241 लोगों की मौत हो गई।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई-171 में सवार लोगों के परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखने और सहायता प्रदान करने के लिए चार हवाई अड्डों पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, एयरलाइन ने भारत से कॉल करने वालों के लिए एक विशेष यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 तथा भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए +918062779200 शुरू किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है। अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग के ड्रीमलाइनर की यह पहली दुर्घटना है जिसमें लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ेः Ahmedabad Plane Crash: लंदन टूर पर जा रहे थे आगरा के दंपती, प्लेन क्रैश में हुई मौत
