पीलीभीत: मजदूरी करके लौटा भाई तो फंदे पर बहन का शव लटका देख उड़े होश
बरखेड़ा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की मौत हो गई। परिजन के अनुसार, जब वह घर पर आए तो शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
घटना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरासा कुंवरपुर की है। यहां के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद मजदूरी करते हैं। वह इन दिनों बाहर मजदूरी करने के लिए कहीं बाहर गए हुए हैं। घर पर उनकी चौदह वर्षीय पुत्री धर्मवती अपने दो भाई सूरज और पुनीत के साथ रुकी थी। बताते हैं कि सूरज गुरुवार को भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए गया था। दूसरा भाई पुनीत भी कहीं चला गया। घर पर किशोरी अकेली थी। भाई सूरज के अनुसार, शाम करीब 5.50 बजे जब वह घर पहुंचा तो किशोरी का शव बरामदे में जाल के सहारे साड़ी से बने फंदे से लटका मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। शोर पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। शव को फंदे से उतार लिया गया।
इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। मामला किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत से जुड़ा होने के चलते फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जिस स्थान पर किशोरी के फंदे से लटका मिलने की बात कही गई थी, उसकी ऊंचाई अधिक होने के चलते संदेह पर सवाल जवाब परिजन से किए गए। इस पर परिजन ने अंदेशा जताते हुए कहा कि हो सकता है कि जीने से जाकर पहले ऊंचाई पर फंदा लगाया हो। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
गुरुवार को ही आई थी ननिहाल से
किशोरी की मौत के बाद उसके परिवार में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि मृतक धर्मवती अपनी ननिहाल ग्राम दहगला में थी। गुरुवार को ही वह अपने घर पहुंची थी। अब कुछ घंटे बाद ही उसका शव फंदे से लटका मिलने की बात भाई की ओर से कही गई है। हालांकि पुलिस जब पहुंची तो शव उतारा जा चुका था। घटना के चलते आसपास के ग्रामीण भी वजह को लेकर चर्चा करते रहे।
