Bhadohi rape: मवेशियों को चारा डालने गई महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। भदोही के औराई थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई कि दो मई की सुबह जब उनकी पत्नी मवेशियों को चारा डालने गई थी तभी अचानक रमाशंकर ने पीछे से आकर रुमाल से उसका मुंह दबाया और खींचकर वहां सुनसान मकान में ले गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहां ले जाकर आरोपी ने पीड़िता से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि शिकायत में रमाशंकर पर महिला को उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर 11 मई को रमाशंकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (दुष्कर्म) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि एक माह से फरार आरोपी रमाशंकर (40) को बृहस्पतिवार शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार