Bareilly: सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में 35 करोड़ से होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के दूसरे चरण के काम पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसका शासन स्तर से टेंडर हो गया है। इससे चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण और फुटपाथ, भूमिगत केबल आदि का निर्माण होगा।

योजना के दूसरे चरण में कोहाड़ापीर से सूद धर्मकांटा और कुदेशिया फाटक तक दो सड़कों का चौड़ीकरण होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटा कर काम शुरू किए जाएंगे। यहां पर नालियां और स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण होगा। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनेगा और पौधरोपण किया जाएगा। सभी बिजली के पोल को हटाकर भूमिगत केबल डाली जाएगी।

सीएम ग्रिड योजना के तहत तीन चरणों में काम होने हैं। इसमें पहले चरण में मॉडल टाउन में काम चल रहा है। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि सीएम ग्रिड के दूसरे चरण का टेंडर शासन स्तर हुआ है। इसमें कोहाड़ापीर से सूद धर्मकांटा और कुदेशिया फाटक तक काम किया जाएगा।

संबंधित समाचार