लखीमपुर खीरी: बाइक सवार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव परसिया घाट में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने ट्रैक्टर से बाइक चालक को कुचलने की कोशिश की। इससे उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली सदर के गांव परसिया घाट निवासी रामपाल ने बताया कि वह सुबह करीब पांच बजे अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में प्रताप के कोल्हू के पास गांव के ही तीन भाई रास्ते में प्रताप के कोल्हू के पास पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही आरोपियों ने उसे देखा तो अपने ट्रैक्टर से उसकी बाइक में कई बार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसकी बाइक भी टूट गई।
गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी और ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गए। घायल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
