पीलीभीत: केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास से पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर सफर आसान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से नई यात्री ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। फिलहाल यात्रियों का सफर पहले से अधिक सुगम, सुरक्षित और सुलभ हो सका है।

बता दें कि ये ट्रेन (55363/55364) दोपहर 12.10 बजे पीलीभीत रेलवे स्टेशन से शुरू होकर प्रतापपुर, पौटा, भोपतपुर, शेरगंज, बीसलपुर, मिघौना, चक सफौरा हाल्ट, जिंदपुरा वजीरपुर हाल्ट, निगोही, ढकिया तिवारी, अेरली, खिरिया खुर्द, शहबाजपुर होते हुए दोपहर 14.25 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। वहीं, शाहजहांपुर से दोपहर 15.15 बतजे चलेगी और शाम 17.35 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। 

इस ट्रेन के चलने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन की शुरुआत पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने कहा कि यह सेवा सिर्फ दो जिलों को जोड़ने का कार्य नहीं करेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार भी खोलेगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबाक विकास विजन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बताया।

संबंधित समाचार