मुरादाबाद: संदिग्ध हालत में जंगल में पेड़ से लटका मिला ऑटो चालक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर पलिया में जंगल में यूकेलिप्टस के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र कराए। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया।

शुक्रवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जशरथपुर पलिया में ग्रामीणों ने पुलिस को पेड़ से शव लटके होने की जानकारी दी थी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद शव की पहचान जसरथपुर गांव के ऑटो चालक जोगराज(35) पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव पेड़ से नीचे उतार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। 

ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पत्नी कमलेश भी परिवार सहित पहुंच गई। रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक जोगराज का मोहल्ले में ही किसी से विवाद हुआ था इसके बाद वह एक हफ्ता से घर नहीं लौटा था गुरुवार की सुबह उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है,शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार