बरेली में आधार और राशन कार्ड बनवा कर रह रही पाकिस्तानी महिला, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक पाकिस्तानी महिला ने छल करके अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिया। राशन कार्ड में उसने खुद को परिवार का मुखिया दर्शा रखा है और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने लगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के 'ऑपरेशन खोज' के अंतर्गत रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश जारी है। इसमें पाकिस्तानी नागरिक फरहत सुल्ताना की यह हकीकत सामने आई है। सुल्ताना ने बारादरी थाना क्षेत्र के शाहिद खलील के साथ शादी की है और वहां दीर्घकालीन वीजा पर भारत में रह रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि फरहत सुल्ताना ने भारत की नागरिकता हासिल किए बगैर तथ्यों को छिपाकर आधार और राशन कार्ड बनवाए हैं। नियमों के मुताबिक, कोई विदेशी नागरिक तब तक भारत में अपना आधार या राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है, जब तक कि वह यहां का नागरिक न हो। लेकिन फरहत सुल्ताना ने नागरिकता के तथ्य को दरकिनार कर दिया और गलत तरीके से दोनों कार्ड हासिल कर लिए हैं। इस स्थिति में महिला ने जो भारतीय दस्तावेज बनवाए हैं, वे अवैध माने जा रहे हैं।

ये प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस फरहत सुल्ताना की नागरिकता और दस्तावेजों की वैधता की जांच में जुट गई है। यह प्रकरण बारादरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी गहनता से जांच करा रहे हैं। इसके अलावा इस तरह के और मामलों की पड़ताल तेज हो गई है।

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक, 'ऑपरेशन खोज' के अंतर्गत उन पाकिस्तानी, रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है, जो अवैध तरीके से रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बरेली में नहीं थम रहा बंदरों की मौत का सिलसिला, 3 दिन में 11 बंदरों की मौत पर छिड़ा हंगामा

संबंधित समाचार