shahjahanpur news : ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, छह घायल

shahjahanpur news : ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, छह घायल

Shahjahanpur road accident : कटरा में नेशनल हाइवे पर एक ढाबे के सामने ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कटरा सीएचसी पर भेज दिया। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। परिवार मऊ से बरेली में मनौनाधाम के दर्शन करने जा रहे थे।

मऊ जिले के मधुबन थाना के गांव कटिघरा निवासी कपड़ा व्यापारी राधेश्याम ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय संगीता से कहा कि बच्चों की छुट्टी चल रही है और चलों बरेली में मनौनाधाम के दर्शन करने चलते है। पति और पत्नी ने प्लान बनाया। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शुक्रवार की सुबह चार बजे मऊ से बरेली के आंवला में स्थित मनौनाधाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कार को दुबारी का रहने वाला अंकित यादव चला रहा था। कटरा क्षेत्र में हाइवे पर एक ढाबे के सामने ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक किया, जिससे ट्रक कार से टकरा गयी। कार में सवार कपड़ा व्यापारी राधेश्याम, उनकी पत्नी संगीता, उनका बेटा रोहित, गायत्री देवी, उनका बेटा शिवम और बेटी सपना और चालक अंकित यादव घायल हो गए।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर बमुश्किल से सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को कटरा सीएचसी पर भेज दिया। जहां डाक्टर ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। कार का क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस ने घायल कपड़ा व्यापारी के परिवार वालों को मऊ में फोन पर सूचना दी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहजहांपुर मौत

वाहन ने साइकिल को मारी टक्कर, कथा वाचक की मौत

सीतापुर मार्ग पर जमुका दोराह पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक कथा वाचक था। वह साइकिल से शहर आ रहा था। चालक वाहन लेकर भाग गया।

हरदोई जिले के थाना मझिला के गांव मझिला निवासी 40 वर्षीय सतीश शुक्ला कथा वाचक थे। वह कई साल से अपनी पत्नी  के साथ रोजा थाना क्षेत्र में वरतारा आश्रम में रह रहे थे। गुरुवार की शाम पांच बजे वह साइकिल से शहर के लिए निकले थे। जमुका दोराह के पास अज्ञात वाहन ने साइड से साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे कथा वाचक घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां डाक्टर ने कथा वाचक को मृत घोषित कर दिया। चालक वाहन लेकर भाग गया।

इधर मृतक के परिवार मेडिकल कालेज पहुंचे और मृतक की शिनाख्त सतीश शुक्ला के रूप में की। परिवार वालों ने बताया कि उनकी साइकिल और जेब में रखे दो हजार रुपये गायब थे। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने किसी वाहन से टकराकर उनकी मौत हुई है। मौके पर उनकी साइकिल नहीं थी और न ही जेब में रुपये थे। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : पोस्टमार्टम से पहले अजय पहुंचा थाने, बोला, मैं जिंदा हूं

ताजा समाचार

विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी
कांवड़िये के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'
Monsoon: यूपी में मौसम ने बदली करवट, तापमान में हुई 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी; जानें अगले कुछ दिनों का हाल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा, कार और बस की टक्कर में छह की मौत, दर्जनों घायल, सड़क पर लगे लाशों के ढेर