कानपुर : पोस्टमार्टम से पहले अजय पहुंचा थाने, बोला, मैं जिंदा हूं

घाटमपुर ओवरबिज के पास मिले शव की अजय के रूप में हुई थी शिनाख्त, एसीपी ने कहा-हुई चूक, लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त कराई जाएगी
कानपुर : हाथ जोड़े एक व्यक्ति शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों से कहा, साहब पोस्टमार्टम रुकवाओं, मैं जिंदा हूं। यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उसने कहा, लोगों से जानकारी पाकर सीधा थाने आया हूं, नहीं तो कागजों में मृत हो जाउंगा। मामला घाटमपुर एसीपी तक पहुंचा तो उन्होंने कहा चूक हुई है। लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त कराई जाएगी। वहीं अजय के जिंदा होने की खबर परिजनों में खुशी का माहौल है।
हुआ यह कि घाटमपुर ओवरब्रिज के पास गुरुवार को एक लावारिस शव मिला था। जिसकी शिनाख्त के प्रयास में पुलिस लगी थी। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुपों पर लावारिस शव की फोटो वायरल कर दी। देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर सुमन नामक महिला ने शव की शिनाख्त कानपुर देहात के ईदुरुख निवासी अपने भाई अजय संख्वार के रूप में की। इससे अजय के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर अजय संख्वार शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया।
उसने बताया कि साहब मैं जिंदा हूं, मेरा जीते जी पोस्टमार्टम होने वाला है। उसे रुकवाए। पुलिस यह सुनकर हैरान रह गई। पुलिस कर्मियों के पूछने पर उसने बताया कि वह भीतरगांव कस्बा स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। सुबह ईंट भट्ठे पर पुलिस उसके बारे में पूछताछ करने पहुंची थी। पुलिस कर्मियों से पता चला कि उसकी बहन ने एक लावारिस शव की शिनाख्त उसके रूप में की है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तभी लोगों ने कहा घाटमपुर थाने पहुंचकर अपने जिंदा होने की बात बताओ, नहीं तो कागजों में मृत हो जाओगे। यह सुनकर परेशान हो गया। सीधा थाने आकर जिंदा होने की बात बता रहा हूं।
दोबारा कराई जाएगी शव की शिनाख्त
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि लावारिस शव की उसके परिजनों ने शिनाख्त की थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा गया। हालांकि युवक ने खुद थाने पहुंचकर जिंदा होने की बात बताई है। इसके बाद पोस्टमार्टम रुकवाकर शव की दोबारा शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: खीर खाने के बाद 10 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज