अंबेडकरनगर: महादेवा घाट पर दर्दनाक हादसा, सरयू में नहाते समय डूबने से दो की मौत, एक लापता

अंबेडकरनगर: महादेवा घाट पर दर्दनाक हादसा, सरयू में नहाते समय डूबने से दो की मौत, एक लापता

टांडा/अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुहिया स्थित सरयू नदी के महादेवा घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। महादेवा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पांच युवक घाघरा नदी में नहाने के दौरान डूब गए। जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवकों को नाविकों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक युवक अभी भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया है।

बता दें टांडा कोतवाली क्षेत्र के कश्मिरिया मोहल्ला निवासी अजय, विजय, अभिषेक, बृजेश और बब्बी महादेवा घाट पर राम नवल नामक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। शव का अंतिम संस्कार होने के बाद सभी युवक नाव के जरिए नदी के बीच स्थित रेतीले टापू पर पहुंचकर नदी में नहाने लगे। इस दौरान अचानक गहराई में चले जाने से सभी पांचों युवक डूबने लगे।

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए बृजेश और बब्बी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नाविकों ने काफी खोजबीन के बाद अभिषेक पुत्र अर्जुन को भी सरयू नदी से बाहर निकाला और उसे तत्काल टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राहत दल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।

डूबने वाले में दो सगे भाई अजय और विजय भी शामिल हैं। एनडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं गोताखोरों ने शाम को नदी में तलाश के दौरान लापता युवक अजय का भी शव बरामद कर लिया है। महादेवा घाट पर युवकों के डूबने की सूचना पर सीओ टांडा शुभम कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने सरयू तट पर पहुंचकर मामले के बारे में मौजूद लोगों से जानकादी हासिल की।

cats

सरयू नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और विजय पुत्र चन्द्रशेखर की तलाश की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश की जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारजनों और मोहल्ले में शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि महादेवा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीओ बाले: सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि सरयू में नहाने समय पांच युवक डूबने लगे। जिन्हें मौके पर मौजूद त्रिभुवन मांझी ने दो युवकों को बचा लिया है। अयोध्या से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। 

एडीएम बोले: अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जब गतिविधियों को देखा गया तो पता चला कि दो युवकों को बचा लिया गया था। वहीं दो युवकों के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है। स्थानीय गोताखोरों और जो भी संसाधन हमारे पास है उससे लापता युवक की तलाश की जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने मामले का लिया संज्ञान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में नाव पलटने के दौरान हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।