प्रयागराज: अनियंत्रित डंपर ऑटो रिक्शा पर पलटा, तीन की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में आज दोपहर बालू उतारते समय डंपर अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार एस आर एन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि हंडिया थाना क्षेत्र के सरायसिविल उर्फ खपटिहा गांव निवासी कुंवर साहब तिवारी उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनिवार को वह उत्तराखंड जाने के लिए अपनी 38 वर्षीय पत्नी निवेदिता, पांच साल के बेटे अंश के साथ एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए।

ऑटो रिक्शा बदरपुर गांव का चालक दीपक चला रहा था। उसी ऑटो रिक्शा में बढ़ौली पूरेतिवारी गांव के 75 वर्षीय कोटेदार राजमणि गुप्ता व नाविक जयप्रकाश, सियाराम, राजा निषाद भी बैठे थे। तीनों नाविक नाव का इंजन बनवाने के लिए प्रयागराज शहर जा रहे थे। चालक ऑटो रिक्शा लेकर जब सैदाबाद कस्बा के सिरसा रोड पर पहुंचा तो मक्खनलाल जायसवाल के निर्माणाधीन मकान के बाहर एक डंपर बालू उतार रहा था। इसी दौरान डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग दब गए। चीख-पुकार सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जेसीबी और गांव वालों की मदद से किसी तरह ऑटो रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने निवेदिता, उसके बेटे अंश और कोटेदार राजमणि को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य की हालत चिंताजनक होने पर उपचार के लिए उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि डंपर का हाइड्रोलिक फेल होने के कारण हादसा हुआ है। इसमें मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। तहरीर के आधार पर डंपर चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार