कानपुर देहात: प्रेमिका पर बांके से हमला कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, मौत
रनियां, कानपुर देहात, अमृत विचार। जनपद कन्नौज से रनियां में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी ने नोकझोंक के बाद बांके से हमला कर प्रेमिका को घायल कर दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस के पहुंचने और ग्रामीणों से खुद को घिरते देख प्रेमी ने तमंचे से कनपटी पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसपी ने छानबीन की। वहीं डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी रनियां क्षेत्र में अपने ननिहाल में परिवार के साथ रहती थी। किशोरी का परिचय इस दौरान जागरण कार्यक्रम में काम करने वाले जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कुंदन गोस्वामी (22) से हुआ। जिसके बाद से किशोरी युवक के साथ जागरण कार्यक्रमों में जाने लगी थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही युवक का किशोरी के घर आना-जाना था।
शनिवार सुबह कुंदन किशोरी से मिलने के लिए उसके घर आया था। इसी दौरान उसकी किशोरी से नोकझोंक होने लगी। जिसके बाद उसने किशोरी के सिर पर बांके से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों से खुद को घिरते देखकर उसने प्रेमिका के घर से करीब 50 मीटर दूर तमंचे से खुद की कनपटी में गोली मार ली, जिससे कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर रनियां थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन कर घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर एसपी अरविंद मिश्र ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए और डॉग स्क्वायड भी सुराग तलाशता रहा। रनियां थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल से एक देशी तमंचा, एक बांका, दो मोबाइल फोन और एक वॉच बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
