शाहजहांपुर: तीन घरों से चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवर किए चोरी
कलान, अमृत विचार। हिमाचल प्रदेश मजदूरी करने गए लोगों के तीन घरों को चोरों ने खंगाल डाला। चोर तीनों घरों से एक लाख की नकदी समेत पांच लाख का माल जेवर चोरी कर ले गए। जिन घरों में चोरी की घटना हुई वह तीनों भाई हैं। उनके पिता ने मामले की तहरीर दी है। पिता गांव में ही दूसरे मकान में रहते हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही चोरों की सुरागरसी शुरू कर दी है।
क्षेत्र केगांव नौगवां मुबारिकपुर निवासी राम चरन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके तीन पुत्र सतीश, श्याम बाबू, अशोक हिमाचल प्रदेश में परिवार सहित मेहनत मजदूरी करने गए हैं। गांव में तीन मकान हैं। एक मकान पर वह लेटा था, दो मकान में ताले लगे हुए थे। शनिवार रात किसी समय चोरों ने मकान में लगे ताले तोड़ दिए और मकान के अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखे बक्सों का भी ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर, झाले, मांगबेदा, पायलें पायजेवरी, हथ फूल, बिछुआ और एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। उसने तहरीर में यह भी बताया है कि जिन घरों में चोरी हुई है, उनके बगल के लोग अपनी छतों पर उस रात लेटे हुए थे। पीड़ित रामचरन ने थाना प्रभारी से चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
