सीतापुर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े चार किशोरों पर पलटा ट्रक, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार देर रात रौसा थाना क्षेत्र के चहलारी गेट के पास सड़क किनारे खड़े चार किशोरों पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्ना (16), सूफियान (15), अल्ताफ (15) और अल्फाज (14) के रूप में हुई है, जो सभी बहराइच जिले के निवासी थे। 

रौसा थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि धान की भूसी से भरा एक ट्रक सीतापुर से बहराइच जा रहा था। पुल पर मुड़ते समय यह पलट गया और चार लोग इसके नीचे आ गए। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये लोग सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े थे। 

ये चारों युवक शादी समारोह में शामिल होने मरूबेहड़ आए थे और आपस में बात कर रहे थे, तभी ट्रक पलट गया और उनके ऊपर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने चारों किशोरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, चारों किशोरों की मौत की खबर से शादी वाले घर में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

संबंधित समाचार