टांडा-बांदा राजमार्ग पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, खलासी की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत टांडा-बांदा राजमार्ग पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई जहां पर दो ट्रकों की भिड़ंत से एक ट्रक खलासी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची टीम ने प्रजापति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। बता दें कि मृतक कि पहचान 18 वर्षीय सनी प्रजापति के रूप में हुई है। जो लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, पॉक्सो कोर्ट ने 20 हजार जुर्माना लगाया
