इंग्लैंड दौरे से पहले 2 भारतीय खिलाड़ी चोटिल, BCCI ने किया रिप्लेस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, विचारः भारतीय टेस्ट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी, वहीं भारतीय अंडर-19 टीम 24 जून को अपना पहला मैच खेलेगी। दौरे से पहले अंडर-19 टीम को झटका लगा है, क्योंकि दो खिलाड़ी, आदित्य राणा और खिलन पटेल, चोट के कारण बाहर हो गए हैं। BCCI ने उनके स्थान पर डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है, जो स्टैंडबाय सूची में थे।

आदित्य को BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हाई परफॉर्मेंस कैंप के दौरान पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ, जबकि खिलन के दाहिने पैर में समस्या है। इस वजह से BCCI को रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी पड़ी।

आयुष म्हात्रे हैं कप्तान

BCCI ने 22 मई को अंडर-19 टीम की घोषणा की थी, जिसकी कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई। IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी भी टीम में हैं। गेंदबाजी में प्रणव राघवेंद्र जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिन्होंने NCA कैंप में 147 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर चर्चा बटोरी। इंग्लैंड लायंस की मजबूत टीम में पूर्व स्टार एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ भी हैं।

अपडेटेड भारतीय U19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक।

यह भी पढ़ेः Women’s Cricket World Cup 2025: कोलंबो में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, देखें कब किसके साथ होगा मुकाबला

संबंधित समाचार