Lucknow News: KGMU से फरार हुआ हत्यारोपी, तलाश में भटक रही पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू में इलाज के लिए लाया गया बंदी सोमवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बंदी पीलीभीत जिला जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। देर शाम तक इस मामले में चौक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक केजीएमयू से भागा आरोपी बाबी अपने पिता राम किशोर और भाई के साथ पीलीभीत जिला जेल में एक हत्या के आरोप में बंद है। 13 जून को वह सास से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आया था। तभी से वह पीलीभीत जेल पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। सोमवार की सुबह सात से आठ बजे के बीच वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामला संज्ञान में है लेकिन देर शाम तक पीलीभीत पुलिस की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। चौक पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। केजीएमयू और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ेः ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार अलर्ट, बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर