मऊ सीजेएम कोर्ट में तैनात क्लर्क की मौत, मकान के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
मऊ। जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में तैनात एक लिपिक का शव मंगलवार सुबह एक मकान के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि यह मकान एक गिरजाघर के परिसर में स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी शेर बहादुर चौहान (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
वह मऊ में अपने साथी के साथ किराए पर रह रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उसी मकान में शेर बहादुर के साथ रहने वाले उसके एक साथी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बेचैनी, तनाव और अनिद्रा जैसी मानसिक परेशानियों से गुजर रहा था। उसने बताया कि हाल ही में उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह तनाव में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : जातिगत जनगणना पर आया बसपा प्रमुख मायावती का बयान, बोलीं- जनकल्याण के लिए ईमानदारी और समय से हो जनगणना
