जातिगत जनगणना पर आया बसपा प्रमुख मायावती का बयान, बोलीं- जनकल्याण के लिए ईमानदारी और समय से हो जनगणना 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जातीय गणना के साथ जनगणना का कार्य देशहित में अब समय पर और ईमानदारीपूर्वक पूरा होना चाहिए। बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लंबी-चौड़ी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘भाजपा ने केंद्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियां वर्णित की हैं, वे जमीनी स्तर पर हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात् जनहित व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं, सही समय आने पर जनता खुद जवाब दे देगी, इसकी पूरी उम्मीद है।’ 

news post  (11)

उन्होंने कहा, ‘देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का कार्य कांग्रेस के समय से ही अटका पड़ा था, लेकिन काफी आवाज़ उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय पर और ईमानदारीपूर्वक पूरा होना चाहिए। केंद्र इस पर ध्यान दे।’ 

news post  (10)

मायावती ने कहा कि इन मामलों में पार्टी के लोगों को सही तथ्यों से अवगत कराने व उन्हें सजग करने के साथ ही पार्टी के संगठन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जा रही है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में छोटी-छोटी बैठकों के जरिये विचार-विमर्श लगातार जारी है और पार्टी हित में इन मामलों पर पूरा ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी जारी है ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। 

भाजपा पर लगाया आरोप 

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र शासित सरकार ने अपनी 11 सालों की उपलब्धियों का बखान जोर शोर से किया है मगर केंद्र की नीतियां महंगाई,बेरोजगारी और देश हित में कितनी कारगर साबित हुयी है, इसका फैसला खुद जनता करेगी। बसपा अध्यक्ष ने कहा 'BJP ने केन्द्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियाँ वर्णित की हैं वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात् जन व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं, सही समय आने पर जनता खुद उनका जवाब दे देगी, जिसकी पूरी उम्मीद।' 

उन्होने कहा 'देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था, जिसपर काफी आवाज़ उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारीपूर्वक पूरा होना चाहिए। केन्द्र इस पर ध्यान दे।' 

सुश्री मायावती ने कहा “इन मामलों में पार्टी के लोगों को सही तथ्यों से अवगत कराने व उन्हें सजग करने के साथ ही पार्टी के संगठन से सम्बन्धित दिये गए कार्यों की समीक्षा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की भी छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिए विचार-विमर्श लगातार जारी व पार्टी हित में इन पर पूरा ध्यान ज़रूरी। पार्टी का यह अभियान मेरे द्वारा बैठकों से शुरू होकर अनवरत जारी। ताज़ा बैठक पूर्वांचल में पार्टी संगठन की तैयारी व जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में हुई व सख़्ती भी की गयी। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा आमचुनाव से सम्बन्धित रणनीति पर भी तैयारी जारी ताकि बेहतर रिज़ल्ट आ सके।

 

ये भी पढ़े : अमीनाबाद घंटाघर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, तोड़े जाएंगे अवैध कब्जे

संबंधित समाचार