UP में योग अभ्यास के लिए हर जिले में बनेंगे ‘योग पार्क' : योगी सरकार का ऐलान

UP में योग अभ्यास के लिए हर जिले में बनेंगे ‘योग पार्क' : योगी सरकार का ऐलान

लखनऊ। योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने और सामूहिक योगाभ्यास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में ‘योग पार्क’ स्थापित करने की योजना बनाई है। सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

इस योजना के तहत स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों की भागीदारी से प्रदेशभर में योगाभ्यास के लिए योगा पार्क विकसित किए जाएंगे। एक बयान के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत मण्डलीय मुख्यालय वाले जिलों में तीन-तीन और अन्य जिलों में दो-दो योग पार्क चिह्नित कर उन्हें विशेष रूप से योग-अनुकूल स्थानों में परिवर्तित किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि जिलाधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में उपयुक्त स्थलों की पहचान कर आवश्यक प्रस्ताव नगर विकास विभाग के समन्वय से आगे बढ़ाएं। बयान के अनुसार इसके लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा जो सार्वजनिक पहुंच में हों और जहां आसपास के नागरिक, बुजुर्ग, महिलाएं व युवा आसानी से एकत्र होकर सामूहिक रूप से योग कर सकें। 

ताजा समाचार

सहारनपुर खेत में 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से हड़कंप: शरीर पर मिले चाकू के कई वार, जांच में जुटी पुलिस 
डिप्टी सीएम बोले - सपा सरकार में चरम पर थी गुंडई, अराजकता व लूट, होती थी वसूली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
बागपतः पारिवारिक कलह सुलझाने गए जीजा की साले ने की बेहरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी