यूपी के प्रतापगढ़ में कार सवार हमलावरों के बीच गोलीबारी, दो युवक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के करेला बाज़ार में सोमवार की देर शाम कार सवार हमलावरों की गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मनोज रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि थाना पट्टी क्षेत्र के करेला बाजार स्थित दुकान पर 30  साल नवाब अली और 28 साल के इखलाक नाश्ता कर रहे थे। तभी दो कारों में सवार लोग वहां पहुंचे और हॉकी डंडे से दोनों युवकों पर हमला कर दिया। जिसके बाद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि इन हमलावरों ने बाजार के लोगों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिससे गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं, घायलों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। 

 घटना के पीछे पुरानी रंजिश 

घटना का पूरा वीडियो  सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत होती है। इस हमले में देवजानी गांव निवासी इकलाख अहमद गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज के SRN अस्पताल रेफर किया गया। इनके अलावा नवाब और दो अन्य युवक भी हमले में जख्मी हुए हैं जिनका प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं। 

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार