प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, वियोग में चली गई पति की जान
बदायूं, अमृत विचार। दातागंज में एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी के 18वें दिन पत्नी ससुरालीजनों को नशा देकर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। पति को पता चला तो वह सदमे में आ गया। उसने एक सप्ताह तक न कुछ खाया और न ही सोया। बताया जा रहा है कि उसने पानी तक नहीं पीया। जिसके चलते सातवें दिन उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने शासन से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला कस्बा दातागंज का है। यहां रहने वाले रमेश की शादी 22 अप्रैल 2025 को हुई थी। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद सब ठीक चलता रहा, लेकिन फिर रमेश की पत्नी घंटों तक किसी से फोन पर बात करती थी। रमेश के विरोध करने पर मायका पक्ष से बात करने का बहाना बनाती थी। बाद में रमेश मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया। वहीं पति के जाते ही रमेश की पत्नी ने अपने प्रेमी को कई बार घर पर बुलाया। आरोप है कि 10 जून को पत्नी ने ससुरालीजनों को नशा दिया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी होने पर रमेश घर आया और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
परिजनों का आरोप है कि एक तरफ उसे पत्नी के जाने का ग़म था तो दूसरी तरफ उसके ससुराल के लोग उसे धमकाते थे। जिससे वह सदमे में चला गया और उसने सब कुछ त्याग दिया था। आरोप है कि शिकायत पर एसएसआई ने रमेश को भगा भी दिया था। जिसके बाद ससुरालीजन ही रमेश को फंसाने की धमकी देते थे। ससुरालीजनों की धमकी और पत्नी के वियोग के चलते रमेश ने खाना-पीना छोड़ दिया था। सोया भी नहीं था। उसकी हालत पागलों की तरह हो गई थी। आखिर में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो रमेश की जान नहीं जाती। रमेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच
